Saturday 18 March 2017

आधा दिमाग तो ये सोचने में खर्च हुआ जा रहा है कि...

500 और 2000 का नोट 100 के नोट के ऊपर रखना है या नीचे.???
😜😜😜😜


आगे सफर था और पीछे हमसफर था..

रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..





मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..




ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...



मुद्दत का सफर भी था और बरसो
 का हमसफर भी था

रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....




यूँ समँझ लो,

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...




पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.






बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!





वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!





सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।। 
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।






"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!





"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, 

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
 वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....





लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

"थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!"

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली... 

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.

"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम 

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए
 हम ।। 
_I had a sparrow as a pet but it flew away one day...Then I had a squirrel but it ran away too..Then...I planted a tree and they both came back....
- _*Dr APJ Abdul Kalam*_

_One day I got chips. My friends ate and ran away One day I got kurkure. My friends ate and ran away.Then I got ALCOHOL. They all came back with chips and kurkure ....._
- _*Vijay Mallya*_
#राहुल बाबा की, एक बात तो मानना पड़ेगी कि,

"बंदे ने, इतनी जगह बी.जे.पी. की सरकार बनवा दी,    

   लेकिन घमंड कभी नहीं किया..!!"

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
👵Ladies during Modi Govt.👧
👧🏻Jayalalitha lost her life..!!
👧🏼Sonia lost her health..!
👧🏽Mamata lost her patience.!
👧🏿Mayawati lost her Magic..!
👧🏾Sushma lost her Kidney..!
👵🏻Anandiben lost her rule..!
👧🏾Shashikala lost her dream..!
👩🏻Other ladies in the country lost their money which they kept secretly without knowing their husband..😜

I think BJP wants  BACHELOR India....
*Motivational message* 

1) "If you don't love your job, take a home loan".
You will start loving it.

2) Take another loan, you will start loving your boss as well.

3) Get married. You will start loving your office too.
😂😂👍
बॉस की नयी BMW कार देख के वर्कर खुश हो कर बोला :- 
वाह बॉस....क्या बढ़िया गाड़ी है..!

बॉस ने उसके कंधे पर हाथ रख कर कहा :-

तू अगर इसी तरह ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा, समय पे आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरे करेगा तो.....
.
.
.
.
.
.
.
.
अगले साल मैं इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा..!! 


Think of Equity as your 3rd Child ⭐⭐🙏🙏

Most families have two children. We spend a lot of money over a 25 year period in educating our children, providing for all their needs, marrying them off - in short, getting them well settled in life. I tell my clients to think of equity as their 3rd child.

Put in the same amount each year into an equity fund that you spend on one child.

Do that for the same 25 years. After 25 years, whether your real children look after you or not, this 3rd child will look after you very well for the rest of your life.
साथ साथ जो खेले थे बचपन में 
वो सब दोस्त अब थकने लगे है
किसीका पेट निकल आया है
किसीके बाल पकने लगे है

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है
सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है
दिनभर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है
उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे है

किसी को लोन की फ़िक्र है
कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र है

फुर्सत की सब को कमी है
आँखों में अजीब सी नमीं है

कल जो प्यार के ख़त लिखते थे
आज बीमे के फार्म भरने में लगे है

उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे है

देख कर पुरानी तस्वीरें
आज जी भर आता है

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी
किस तरहा ये गुज़र जाता है
कल का जवान दोस्त मेरा
आज अधेड़ नज़र आता है

कल के ख़्वाब सजाते थे जो कभी 
आज गुज़रे दिनों में खोने लगे है 
उफ़ क्या क़यामत हैं
सब दोस्त थकने लगे है

😌😌😊😊😊


🎭'रिश्ते' और 'रास्ते' के बीच,
एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी 'रिश्तों' से 'रास्ते' मिल जाते है,
और कभी 
'रास्तों' में 'रिश्ते' बन जाते हैं!
इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये 
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं, दूसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैं..✒

           
*भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह...!!!*

*बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह...!!!*


मुझे कहाँ मालूम था कि ...
सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं...

कड़ी महेनत के बाद सुख को घर ले आया..
तो उम्र नाराज होकर चली गई....

Monday 13 March 2017

This is ultimate...

Employee: Sir, singh is standing outside your cabin with a bunch of underwears in a basket!

Boss: Oh shit! I told him to debrief his team and meet me in 15 mins..

😂😂
*Define "Harami"*

A harami is someone who visits a medical store instead of an ice cream parlour when his girlfriend says…..
" I love strawberry flavour"
 
*Define "Chutiya"*

Who actually visits Ice cream parlour 😂