Friday 20 October 2017

पता नही पिछले जन्म में कौन सा पाप किया था गणित कभी नहीं समझ में आई। कक्षा ५ में लट्ठे वाला सवाल दुखी किया था। आज फिर किसी ने पूछ लिया कि .........
मान लीजिये दो भाई हैं रामलाल और श्यामलाल। दोनों साल भर में एक- एक करोड कमाते हैं और 50-50 लाख ख़र्च कर देते हैं। रामलाल देशभक्त आदमी है और हर साल 30-35 लाख इन्कम टैक्स देता है।तीन साल में उसने 1 करोड से ज़्यादा टैक्स दिया। आज उसके खाते में ख़र्चे और टैक्स के बाद बची रक़म 15*3= 45 लाख हैं। श्यामलाल चोरकट टाईप का आदमी है। उसके पास ख़र्चे के बाद 1.5 करोड़ बचे हैं। सरकार के राष्ट्रवादी फ़ैसले के बाद उसने सरकार से फिफ्टी फिफटी कर लिया। उसके पास अब भी 75 लाख बचे। फिर कौन सा धन ठीक है???? काला कि सफ़ेद??????😳😳

No comments:

Post a Comment