Friday 20 October 2017

वही हुआ जिसका डर था।

दोस्तो समय आ गया है पार्टी और व्यक्ति से ऊपर उठकर ग़लत को ग़लत कहने का।
दोस्तो सरकार ने जो यह फ़ैसला किया है कि 1000-500 के नोट जमा कराने पर किसी भी Political Party पर कोई Tax नहीं लगेगा, उनसे नहीं पूछा जाएगा कि पैसा आया कहाँ से। दोस्तो यह सरासर ग़लत है और हम पूरे ज़ोरदार तरीक़े से इसकी विरोध करते हैं।क्या केवल जनता का पैसा ही काला धन है? इन नेताओं को क्यों छूट मिले।ख
दोस्तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक like और Share करें। वरना ये नेता पूरा देश खा जाएँगें ।
जागो भक्तों जागो
जय हिन्द, जय भारत

No comments:

Post a Comment