*प्रिय मित्रों,*
*राजनीति के चक्कर में आपसी सम्बन्ध न बर्बाद करें।अगर आपका कोई साथी आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका कत्तई ये मतलब नहीं हैं कि वो विद्रोही है। सरदार भगत सिंह कम्यूनिस्ट विचारधारा रखते थे, बिस्मिल आर्यसमाजी थे, और सब के सब देशभक्त थे। जब किसी को खून की जरुरत होती है तो शायद ही किसी पार्टी का नेता देने जाता हो लेकिन आपका दोस्त जरूर जायेगा। जो आपके लिए खून दे सकता है उससे राजनीतिक बात पर बहस न करे।कही ऐसा न हो आप तर्क तो जीत जाये और सम्बन्ध हार जाये ।*
*धन्यवाद😊*
No comments:
Post a Comment