Saturday, 4 February 2017

Q

यक्ष प्रश्न
भेड़ों से नेताजी ने वादा किया कि वे हर भेड़ को एक-एक कम्बल देने जा रहे है। 

भेड़ों का झुण्ड ख़ुशी से झूम उठा । उनकी हर्ष ध्वनि से आकाश में चहुंओर मिमियाहट गूंजने लगी।

फिर एक मेमने ने धीरे से अपनी माँ से पूछ लिया : ये नेताजी हमारे कम्बलों के लिए ऊन कहाँ से लाने वाले हैं ?

फिर वहां सन्नाटा था ।।
काश कि ये सवाल लोग राजनीतिक दलो से पूछते कि फ्री चीनी, दुध, घी,
मोबाइल फोन, साईकल , बिजली पानी  लेपटॉप आदि कहाँ से ला कर देगें ?

No comments:

Post a Comment